/anm-hindi/media/media_files/2025/06/30/salanpur-2025-06-30-17-58-33.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी क्षेत्र में चोरों के बढ़ते हौसले से स्थानीय लोग भयभीत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार देशबंधु पार्क के समीप रोड नंबर 7 स्थित चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के सेवानिवृत्त सुनील पाल के दो मंजिला मकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने अपने तांडव का परिचय दिया है। सुनील पाल रथ यात्रा के अवसर पर बीते 25 जून को बर्दवान गये थे, उन्होंने घर की चाबी अपनी नौकरानी को दी थी, बीते रविवार को दोपहर करीब एक बजे नौकरानी घर पहुंची तो दरवाजा खुला देख सोचा सुनील पाल वापस आ गए हैं। लेकिन अंदर प्रवेश करने पर देखा दो मंजिला घर पूरी तरह से तहस-नहस हो चुका है। उसने तुरंत पड़ोसियों एवं सुनील पाल को चोरी की जानकारी दी। जिसके बाद सुनील पाल ने अपनी विवाहित बेटी आसनसोल निवासी पापरी बनर्जी को घटना की जानकारी दी तो पापरी देवी आनन-फानन में आसनसोल से देशबंधु पार्क पहुंचीं।
उनकी बेटी पापरी देवी ने बताया कि बदमाश पहले दूसरी मंजिल की बालकनी पर चढ़े और वहां लगे गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। फिर एक-एक कर उन्होंने घर के अंदर लगे सभी दरवाजे और ग्रिल के ताले तोड़ दिए। घर की सभी अलमारियों के ताले तोड़ कर आभूषण एवं नगदी लेकर चले गए।
वही घटना के बाद यह सवाल उठ रहा है इतनी बड़ी चोरी की घटना की खबर या आवाज घर से सटे पड़ोसियों को नही हुई। घर से सटे एक पड़ोसी तापस पाल ने बताया कि बदमाशों ने लगातार हो रही बारिश का फायदा उठा कर घटना को अंजाम दिया है।
बीते कई महीनों से चित्तरंजन शहर में चोरी की घटना घट रही थी यही नही बीते शनिवार 24 घंटे के भीतर ही तीन चोरियों ने पुलिस एवं आरपीएफ की मुस्तेदी पर सवाल खड़ा कर दिया है। वही अब रूपनारायणपुर में चोरों का तांडव एक बार फिर देखने को मिल रहा है। जहाँ बीते शुक्रवार रूपनगर निवासी सुमन मजूमदार के घर करीब 10 भारी सोने के आभूषण एवं करीब 20 हजार रूपयों की नगदी की चोरी के बाद भी पुलिस खाली हाथ बैठी है और चोरी का सिलसिला जैसे शुरू हो गया है। बीते रविवार देशबंधु इलाके के निवासी सुनील पाल के घर चोरी की घटना इसका उदाहरण है। इसे पहले भी इलाके में कई चोरियों की घटना अबतक नही सुलझी है जिससे लोगो का बिस्वास पुलिस से उठता जा रहा है।
घटना के बाद शिकायत दर्ज करने में पुलिस की आनाकानी भी सामने आ रही है। सुमन मजूमदार के अनुसार उन्होंने घटना के बाद पिछले शनिवार को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उन्हें सिर्फ रसीद दी गई और पुलिस ने सलानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराने के समय उन्हें व्यक्तिगत रूप से बुलाने को कहा, लेकिन सोमवार शाम को खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया है कि मामला दर्ज हुआ या नहीं। इससे साफ पता चलता है कि पुलिस अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।
हालाँकि पूरे इलाके में सीसीटीवी सुरक्षा का दावा अब फीका दिख रहा है। चोरी के बाद इलाके में तैनात पुलिस के दो गस्ती वाहन की मौजूदगी सवालों के घेरे में है। यही नही कथित तौर पर यह भी आरोप लग रहा है कि दोनों वाहन जुबली मिहिजाम मार्ग पर रात भर खड़े रहते है। जिससे इलाको में चोरी की वारदात को अंजाम देना चोरों के लिये और भी आसान हो जाता है। वही घटना के बाद रूपनारायणपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच प्रारंभिक जांच के तौर पर फोटो खींच तो रही है पर चोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से कोषों दूर दिख रहे है।