स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: समाजवादी पार्टी से तीन बार बाराबंकी सदर सीट से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री रहे छोटेलाल यादव का लखनऊ के सहारा अस्पताल में निधन हो गया है। एक दिन पूर्व सांस लेने में दिक्कत के चलते लखनऊ के सहारा अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली। 85 वर्षीय छोटेलाल यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी थे। बाद में वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।