New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/03/tire-factory-in-fire-2025-07-03-10-46-47.jpg)
tire factory in fire
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हैदराबाद में तिरुपति टायर वर्क्स फैक्ट्री में आज सुबह करीब 4:30 बजे भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस संबंध में हैदराबाद अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी और कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है।"
Hyderabad, Telangana | A fire broke out at Tirupati Tyre Works at around 4:30 am. Three fire tenders reached the spot and controlled the fire. There were no casualties reported. The cause of the fire and extent of asset loss are yet to be determined: Fire Official Hyderabad
— ANI (@ANI) July 3, 2025