Good Health: दशहरा के दिन हल्दी के पानी से करे स्नान, मिलेगा ये फायदे

जानें दशहरा के दिन हल्दी (Turmeric) के पानी से स्नान करने से होने वाले  लाभों के बारे में। कई रोगों को दूर करने में मदद करता है हल्दी का स्नान(turmeric bath)। हल्दी में कई एंटीसेप्टिक (antiseptic)  गुण मौजूद होते हैं

author-image
Kalyani Mandal
New Update
haldi bath.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जानें दशहरा के दिन हल्दी (Turmeric) के पानी से स्नान करने से होने वाले  लाभों के बारे में।

कई रोगों को दूर करने में मदद करता है हल्दी का स्नान(turmeric bath)। हल्दी में कई एंटीसेप्टिक (antiseptic)  गुण मौजूद होते हैं जो आपके शरीर की कई तरह के विकारों से मुक्त करने में मदद करते हैं। 

हल्दी के पानी से स्नान करने से  शरीर स्वस्थ रहता है और यदि शरीर में कोई चोट है तो उसे भी जल्द ठीक होने में मदद मिलती है। इसके शुद्धिकरण के गुण पूरे शरीर को शुद्ध करने में मदद करते हैं और आपकी सेहत का ख्याल रखते हैं। 

दशहरा (Dussehra) के दिन हल्दी से स्नान करने की परंपरा बहुत पुरानी है और ज्योतिष हो या विज्ञान इसका महत्व बहुत ज्यादा है। हल्दी के पानी से स्नान करने से कई शारीरिक और मानसिक लाभ मिल सकते हैं।