सहजन की पत्तियों से बनाया गायों के लिए सुपर फूड

झांसी के चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा देसी फार्मूला विकसित किया है, जो गोवंश को तंदुरुस्त बनाएगा और दुग्ध उत्पादन में चमत्कारी बढ़ोत्तरी करेगा। खास बात यह है कि यह फार्मूला

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Super food for cows

Super food for cows

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झांसी के चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा देसी फार्मूला विकसित किया है, जो गोवंश को तंदुरुस्त बनाएगा और दुग्ध उत्पादन में चमत्कारी बढ़ोत्तरी करेगा। खास बात यह है कि यह फार्मूला किसी महंगे सप्लिमेंट पर नहीं, बल्कि हमारे देसी चमत्कारी पेड़ सहजन की पत्तियों पर आधारित है। वैज्ञानिकों ने बताया कि सहजन की कोमल पत्तियों और तनों को काटकर सुखाया गया। फिर उसका पाउडर बनाकर लीफ मील तैयार की गई। 20 से 25 फीसदी तक दुग्ध उत्पादन में इजाफा हुआ। साथ ही पशुओं के शरीर में प्रोटीन, जिंक और फाइबर की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।