New Update
/anm-hindi/media/media_files/6ZzsPFnIyt1lqJCWBGrF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बहुत सारे भूतों के किस्से आपने कही ना कहीं सुने ही होंगे। लेकिन इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां कैमरा में एक अजीब चीज़ कैद हुई। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सामने से चल के आ रहा था, तभी उसकी नजर टेबल में रखी हुई doll पर पड़ती है जो उस व्यक्ति को पीछे मूडकर देख रही थी और फिर क्या वो व्यक्ति डर से उस भूतिया डॉल को टेबल के नीचे फेक देता है। देखे वायरल वीडियो -
— Weird Things Caught On Camera (@ParanormaIVideo) December 1, 2023