New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/04/rajnath-singh-2025-07-04-19-52-08.jpg)
Rajnath Singh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब देश में नक्सलवाद केवल पांच से छह ही जिलों तक सीमित रह गया है और आने वाले समय में यह वहां भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने यह बात स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की 128वीं जयंती के मौके पर हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कही है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On the birth anniversary of freedom fighter Alluri Sitarama Raju, Defence Minister Rajnath Singh says, "There was a time when Naxals had surrounded the tribal areas. Today, the condition of Naxals is such that they are limited to only 5-6 districts… pic.twitter.com/yO3yb4PtFF
— ANI (@ANI) July 4, 2025