हाईकोर्ट सह राज्य के सभी आदालतों में "पेन डाउन" (Video)

कर्मचारी भुगतान की मांग को लेकर हाईकोर्ट सह राज्य के सभी निचली आदालतों के बाहर प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने जुलूस भी निकाला और प्रदर्शन भी किया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
"Pen down" in Calcutta High Court and all courts in West Bengal

"Pen down" in Calcutta High Court and all courts in West Bengal

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कोलकाता हाईकोर्ट सह बंगाल राज्य के सभी निचली आदालतों में DA की मांग को लेकर आदालतों के कर्मचारियों द्वारा सभी अदालत में "पेन डाउन" किया गया।

दो घंटे तक "पेन डाउन" किया। दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक। उनका आरोप है कि राज्य सरकार उन्हें उनका बकाया नहीं दे रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में राज्य सरकार को 25 प्रतिशत राशि देने को कहा जा चुका है। कर्मचारी भुगतान की मांग को लेकर हाईकोर्ट सह राज्य के सभी निचली आदालतों के बाहर प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने जुलूस भी निकाला और प्रदर्शन भी किया।