New Update
/anm-hindi/media/media_files/UGt2DTH87J4BROoKtKbO.jpg)
massive fire at Kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शुक्रवार रात कुल्टी (Kulti) रांची ग्राम स्थित एक रुई गोदाम में अचानक भीषण (massive fire) आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग इतनी भयंकर थी कि दूर-दूर से आग की लपटें दिखाई दे रही थी। मौके पर कुल्टी थाना के पुलिस (Police)ने मोर्चा संभाल रखा है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि इतनी घनी आबादी वाले बस्ती में इस तरह का गोदाम कैसे चल रहा था। आग की खबर दमकल को दी गई है लेकिन आग लगने के घंटों बाद ही दमकल मौके पर पहुंची।