दम घुटने से दो कामगारों की मौत (Video)

अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दो लोगों को गंभीर हालत में बचाया। इसके बाद न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस दोनों को बिधाननगर के एक निजी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
death 31

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर के बिधाननगर में जलाशय का जीर्णोद्धार करते समय दो मजदूरों की मौत हो गई। दोनों मृत राजमिस्त्री बब्लू शेख (27) और हुमायूं शेख (55) हैं। वे मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। दुर्गापुर के वार्ड नंबर 27 के पार्क एवेन्यू क्षेत्र में आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड के एक हाउसिंग Reservoir का नवीनीकरण चल रहा था। जलाशय के नीचे आ रही तेज दुर्गंध से बब्लू का दम घुट रहा था। चिल्लाते ही राजमिस्त्री हुमायूं शेख जलाशय में कूद गया। उस दुर्गंध से हुमायूं शेख का भी दम घुटने लगा। ऊपर मौजूद एक अन्य राजमिस्त्री के सहायक ने चिल्लाया तो स्थानीय लोग दौड़कर आये।

 इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दो लोगों को गंभीर हालत में बचाया। इसके बाद न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस दोनों को बिधाननगर के एक निजी अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।