कुल्टी में रावण दहन का नजारा देखने उमड़ा जन सैलाब (Video)

इस पावन पर्व पर देश भर में कई जगह अखाड़ा निकाला जाता है और कई जगह पर रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर रामनवमी से हफ्ते भर के भीतर रावण दहन किया जाता है। ऐसा ही एक कार्यकर्म कुल्टी में इस वर्ष भी आयोजित किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
ravan dhana kulti 2024

Ravan Dahan in Kulti

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रामनवमी का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया गया। इस पावन पर्व पर देश भर में कई जगह अखाड़ा निकाला जाता है और कई जगह पर रामनवमी के पावन पर्व के अवसर पर रामनवमी से हफ्ते भर के भीतर रावण दहन किया जाता है। ऐसा ही एक कार्यकर्म रविवार को कुल्टी में इस वर्ष भी आयोजित किया गया। इस रावण दहन कार्यक्रम के दौरान राम भक्तों का जन सैलाब देखने को मिलता है। वही कुल्टी के कई अखाड़ा अपने-अपने अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए रावण दहन में सम्मलित होने के लिए कुल्टी के बेकरी मैदान पहुंचते है। जहाँ भगवान राम रावण का दहन करते है। इस रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान अद्भुत आतिशबाजी देखने को मिलता है। इस रावण दहन कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारे से और आतिशबाजी से पूरा इलाका गूंज उठता है। कुल्टी के इस रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन  कुल्टी रानी तलाब के उत्तर कुइरी पाड़ा श्री श्री महावीर अखाड़ा कमेटी द्वारा किया जाता है। देखिए रावण दहन का यह वीडियो।