/anm-hindi/media/media_files/GUN0LhqZJJH7V4arr58c.jpg)
medicines will be available at 80% less price in Rupnarayanpur
राहुल तिवारी, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) में रविवार जेनेरिक आधार की दवा की पहली दुकान का उद्घाटन प्रखंड बीडीओ अदिति बॉस द्वरा किया गया। बता दे एमएस लाइफ लाइन मेडिकल स्टोर में अब जेनेरिक दवाई (generic Medicine) करीब 80 प्रतिशत काम कीमतों में मिलेगी। जिससे कई गरीब लोगों को फायदा होगा। रविवार सुबह अदिति बॉस ने दीप प्रज्वलित कर जेनरिक दवा दुकान का उद्घाटन किया। दुकान के मालिक सुकांत भौमिक ने कहा आज वैश्विक आधार पर जहां एक गरीब परिवार इलाज और महंगी दवाइयां नहीं खरीद पाने की स्थिति में अपने मरीजों को जान गवाने की हालात पर मजबूर छोड़ देता है, वहीं टाटा समूह के सहयोग से जेनेरिक आधार दवा कंपनी के द्वारा 80 प्रतिशत की कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध करा कर मरीजों की जान बचाने के साथ उनके परिजनों को आर्थिक सहूलियत दिलाने में कारगर साबित हो रही है।