Durgapur: बाउंड्री बनाने के नाम पर जगह हड़पने का आरोप

इस दिन स्थानीय युवाओं ने मीडिया के कैमरों के सामने दावा किया कि क्षेत्र की सत्ताधारी पार्टी के स्थानीय नेतृत्व ने नगर निगम के पदाधिकारियों के एक वर्ग के साथ मिलकर गैर कानूनी (illegal) तरीके से बाउंड्री बनाने का काम किया है।

author-image
Sneha Singh
24 May 2023
Durgapur: बाउंड्री बनाने के नाम पर जगह हड़पने का आरोप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: स्थानीय नेताओं पर बाउंड्री (boundary) बनाने के नाम पर जगह हड़प कर उसे ऊंचे दामों पर बेचने का आरोप लगाया जा रहा है। स्थानीय बेरोजगार युवकों ने दुर्गापुर (Durgapur) के प्रांतिका बस स्टैंड के पास स्वप्ननीड़ हाउसिंग एरिया में स्वप्ननीड़ आवास से सटे सड़क किनारे घेरे गए कई इलाकों को खाली कराया। इसके बाद जब स्थानीय ए-जोन चौकी की पुलिस ने उन्हें रोका तो गाली-गलौज शुरू हो गई। इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव व्याप्त हो गया। इस दिन स्थानीय युवाओं ने मीडिया के कैमरों के सामने दावा किया कि क्षेत्र की सत्ताधारी पार्टी के स्थानीय नेतृत्व ने नगर निगम के पदाधिकारियों के एक वर्ग के साथ मिलकर गैर कानूनी (illegal) तरीके से बाउंड्री बनाने का काम किया है। दुर्गापुर नगर निगम की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखोपाध्याय (Anindita Mukhopadhyay) ने कहा कि पूरे घटनाक्रम पर आंदोलनकारियों की बात सुनी जाएगी।