/anm-hindi/media/media_files/2025/07/05/incident-2025-07-05-19-05-53.jpg)
incident
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुरादाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक बाइक शोरूम पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को शायद ही पता होगा कि जिस शोरूम की हिफाजत करने के लिए वह आया है, वही उसकी जिंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा। जानकारी के मुताबिक, घटना मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र की है। यहां शताक्षी होंडा का शोरूम है। गार्ड जब ड्यूटी पर था, तभी उसके ऊपर शोरूम का लोहे का बड़ा सा गेट गिर गया और दबने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
🚨मुरादाबाद : गेट के नीचे दबा सिक्योरिटी गार्ड, मौत🚨
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 4, 2025
📹 पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
🕵️♂️ पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
🏍️ बाइक शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड था रविन्द्र
📍 थाना कटघर क्षेत्र का है मामला#Moradabad#SecurityGuardDeath#CCTVFootage@moradabadpolicepic.twitter.com/dxxsFyGGqk