Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/t93LmMboCY83MoAOqMhU.jpg)
CM Mamata Banerjee in Kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच ज़ुबानी जंग चरम पर है, कोई भी एक-दुसरे पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं गवां रहा हैं। रविवार नियामतपुर में शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में टीएमसी के चुनावी जनसभा में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। सीएम ने कुल्टी के मंच से तंज कसते हुए कहा है " बंगाल के 26,000 शिक्षकों की नौकरी केंद्र सरकार ने खा लिया।" सीएम की माने तो बंगाल के 26,000 शिक्षकों की नौकरी जाने का जिम्मेदार केंद्र सरकार है। उन्होंने इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी को सबसे बड़ा झूठा इंसान कहा है और भाजपा के किए हुए हर वादे को जुमला बताया।