आमिर खान ने क्यों मांगी माफी

author-image
New Update
आमिर खान ने क्यों मांगी माफी

एएनएम न्यूज: एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। जिसकी वजह से ट्विटर पर कई दिनों से #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड हो रहा है। इसी बीच फिल्म को बायकॉट करने को लेकर आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आमिर खान ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "मैं बस अपनी फिंगर्स क्रॉस करके भगवान से दुआ कर रहा हूं। मुझे अपनी ऑडियंस पर बहुत भरोसा है। अगर मैंने किसी चीज से लोगों का दिल दुखाया है, तो मुझे उस बात का दुख है, मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं। जिन्हें ये फिल्म नहीं देखनी है, मैं उस बात की इज्जत करूंगा, और क्या कह सकते हैं।"