सालानपुर थाना में रक्तदान शिविर का आयोजन

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से सालानपुर पुलिस थाना के तत्वाधान में आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को पुलिस थाना परिषर में "उत्सर्ग" नामक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpurr

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पहल से सालानपुर पुलिस थाना के तत्वाधान में आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से बुधवार को पुलिस थाना परिषर में "उत्सर्ग" नामक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसीपी(कुल्टी) एस.के. जावेद हुसैन ने फीता काटकर किया। इस दौरान एसीपी(1) सौरभ चौधरी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखिरा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। शिविर में स्थानीय लोगों समेत पुलिस कर्मियों एवं सीवीक ने रक्तदान किया। शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया। 108 यूनिट रक्त का संचय किया गया।

मौके पर उपस्थित एसीपी (कुल्टी) एस. के. जावेद हुसैन व अन्य अधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एसीपी(कुल्टी) एस. के. जावेद हुसैन ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान के लिये आगे आना चाहिए। रक्त की कमी से किसी की मृत्यु ना हो इसलिए रक्त संचय के उद्देश्य से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न पुलिस थाना एवं फाड़ी में रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा हैं।