/anm-hindi/media/media_files/2025/03/31/tAd40WR6ArBnTXADi589.jpg)
Distribution of cold drinks by Shri Shri Sangh Shri Club
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ईद मुबारक का पर्व पूरे शिल्पांचल में धूमधाम से अमन और शान्ति से मनाया जा रहा है। कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर गांधी नगर स्टेशन कॉलनी में आदिकर्ण फाउंडेशन और श्री श्री संघ श्री क्लब के सदस्यों की तरफ से नमाजियों को सुबह ठंडे शरबत का पान कराकर ईद की बधाई दिया गया। राजनीतिक पार्टी के नेता सह आदिकर्ण फाउंडेशन सामाजिक संस्था के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने कहा हमारे देश विभिन्न जाती धर्म से मिला भारत देश हैं। 30 दिन की कठिन रोज़ा रखने के बाद 31 दिन चांद दिखने के क्रम में ईद उत्सव मनाया जाता है। हर जाति धर्म को सम्मान देना ही एक सामाजिक और राजनीतिक नेता का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। मौके पर सुमन सिंह, अनस अंसारी, अकरम अंसारी, जेड अंसारी, मलय सिंह, बाबू चक्रवर्ती, अभिजीत सरकार, नितेश सिंह, अमर सिंह,अजित यादव, जय प्रकाश यादव के साथ स्थानीय अन्य समाज के लोगों ने सहयोग किया।