festival

dadi utsav 30
जहां आसपास के आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी, बराकर, रानीगंज आदि के साथ आसपास के भक्त भी मौजूद थे। जहां दादी का अलौकिक श्रृंगार के साथ छप्पन भोग भी लगाया गया और भव्य श्रृंगार किया गया। संस्था की अध्यक्ष अनिता मेगोटिया ने बताया की ये दादी का दशवा प्राकट्य उत्सव है, जो बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।