सालानपुर थाना में मनाया गया भाई फोंटा

भाई फोंटा के अवसर पर सभी महिला पुलिस कर्मियों समेत सिविक वोलेंटियर (Civic Volunteer) ने लम्बी उम्र की कामना कर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी समेत सभी अधिकारियों एंव कर्मियों को चंदन का टीका लगा कर मिठाई खिलाया।

author-image
Sneha Singh
15 Nov 2023
bhai phota

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आज यानि बुधवार को सालानपुर थाना (Salanpur police station) में महिला पुलिस कर्मियों ने सालानपुर थाना प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मियों के साथ भाई फोंटा (Bhai Phota) मनाया। भाई फोंटा के अवसर पर सभी महिला पुलिस कर्मियों समेत सिविक वोलेंटियर (Civic Volunteer) ने लम्बी उम्र की कामना कर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी समेत सभी अधिकारियों एंव कर्मियों को चंदन का टीका लगा कर मिठाई खिलाया। सभी महिला कर्मियों को थाना प्रभारी ने उपहार भेंट किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये हमलोग अकसर त्यौहार (festival) में घर नही जा पाते है, हमारे सहकर्मी ही हमारे भाई-बहन की भूमिका निभाते है। इसलिए आज महिला सहकर्मी ने हमारी बहनों की भूमिका निभाते हुये हमलोगों के लिये पूजा अर्चना की है। यह पर्व हमलोगो को एकजुट होकर कार्य करने में और भी सक्षम बनाता है।