धूमधाम से मनाया गया दादी का प्राकट्य उत्सव (Video)

जहां आसपास के आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी, बराकर, रानीगंज आदि के साथ आसपास के भक्त भी मौजूद थे। जहां दादी का अलौकिक श्रृंगार के साथ छप्पन भोग भी लगाया गया और भव्य श्रृंगार किया गया। संस्था की अध्यक्ष अनिता मेगोटिया ने बताया की ये दादी का दशवा प्राकट्य उत्सव है, जो बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
dadi utsav 30

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया के अग्रसेन भवन मे जामुड़िया नारायणी महिला समिति द्वारा दादी का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

 

जहां आसपास के आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी, बराकर, रानीगंज आदि के साथ आसपास के भक्त भी मौजूद थे। जहां दादी का अलौकिक श्रृंगार के साथ छप्पन भोग भी लगाया गया और भव्य श्रृंगार किया गया। संस्था की अध्यक्ष अनिता मेगोटिया ने बताया की ये दादी का दशवा प्राकट्य उत्सव है, जो बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। जहा राजस्थान के जयपुर से आए रवि सोनी ने अपने सुमधुर भजनों से सबको मोह लिया और पाठ वाचक किया। इस दौरान अध्यक्ष अनिता मेगोटिया, सचिव सीमा अग्रवाल, मधु सिंघानिया, संगीता सिंघानिया, बबीता बालुका, सरिता बंसल, रेखा डोकानिया, सोनू संथालिया, ममता संथालिया, कौशल्या नाद, निशा चौधरी, सरिता चौधरी, सरिता मेगोटिया, बेबी जोशी, आशा गर्ग, बिना सिंघानिया,सीमा तुलस्यान, अनीता बंसल मौजूद थी। 

इस बारे में मधु सिंघानिया ने कहा कि आज यहां पर दादी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। पीछले दस सालों से यह उत्सव मनाया जा रहा है। आज यहां पर जामुड़िया के अलावा आसनसोल रानीगंज यहां तक कि कोलकाता से भी श्रद्धालु आए हैं। यहां दादी का मंगल पाठ किया गया, साथ ही दादी का श्रृंगार किया गया इसके अलावा दादी का जन्म उत्सव गजरा आदि का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।