ACCIDENT

Breaking News
भोर का अंधेरा ठीक से हटने भी नहीं पाया था कि दक्षिण पूर्व रेलवे की मुरी–चांडिल शाखा के सुईसा स्टेशन के पास एक भयावह दृश्य सामने आया—रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच तीन शव अगल-बगल पड़े हुए थे। देखते ही देखते पूरे इलाके में आतंक और जिज्ञासा फैल गई।