ट्रैक्टर-ट्रॉली फूंकी... चालक को पेड़ से बांधकर पीटा

बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर बुटला बोर्ड के पास शुक्रवार दोपहर हुए हादसे में कांवड़िये अंकित की मौत के बाद साथी कांवड़ियों में गुस्सा भड़क गया। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगा दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Badaun accident

Badaun accident

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर बुटला बोर्ड के पास शुक्रवार दोपहर हुए हादसे में कांवड़िये अंकित की मौत के बाद साथी कांवड़ियों में गुस्सा भड़क गया। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग लगा दी। उसके चालक समेत दो लोगों को पेड़ से बांधकर पीटा। उनके जत्थे में शामिल कांवड़ियों को भी पीटा। वह जान बचाने के लिए सड़क पर ही कांवड़ फेंककर भाग गए। 

हाईवे पर अपने सामने इतना सब कुछ होते हुए भी पुलिसकर्मी बेबस नजर आए। गुस्साए कांवड़ियों को समझाने या रोकने की हिम्मत तब पड़ी, जब और थानों की फोर्स व पीएसी पहुंच गई। यह सब होने के बीच पुलिस ने एक काम जरूर किया, एहतियात के तौर पर हाईवे पर आवागमन रोकने के लिए खुद को व्यस्त कर लिया।