New Update
/anm-hindi/media/media_files/MLtjVTpRW5zz1NsgD20u.jpg)
Governor C.V. Anand Bose
एएनएम न्यूज़ , ब्यूरो : एक बार फिर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस (Governor C.V. Anand Bose) ने सत्ताधारी दल टीएमसी (TMC) को जवाबी बहस करने का एक कारण दिया है। मंगलवार को रवींद्रनाथ टैगोर की पुण्य तिथि मनाते हुए राज्यपाल बोस ने कहा कि आज का बंगाल वह नहीं है जिसकी महान कवि ने कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि, "गुरुदेव (टैगोर) ने जो कल्पना की थी वह एक ऐसी जगह है, 'जहां मन भय रहित हो और सिर ऊंचा हो'... यह वह बंगाल नहीं है जो अब हमारे पास है।" साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से एक पुनर्विचार आवश्यक है। आत्ममंथन का आह्वान किया गया है। समय देर नहीं हुआ है, लेकिन इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें मिलकर काम करना चाहिए।