/anm-hindi/media/media_files/2025/03/29/RhOogQGujg8sZXEoyYyH.jpg)
BJP's fierce anger in Jamuria
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: हिंदुओं पर लगातार हमलों के खिलाफ जामुड़िया में भाजपा प्रखंड 3, 4 और जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र द्वारा एक बड़ा विरोध जुलूस निकाला गया। जुलूस पेट्रोल पंप से शुरू होकर सिनेमा मोड़, बाजार इलाका होते हुए सड़क जाम में परिवर्तित हो गया। प्रदर्शनकारियों ने इसके विरोध में टायर जलाए और प्रशासन पर प्रश्न उठाया। बीजेपी ने धमकी दी है कि पूरे प्रखंड में आंदोलन होगा। प्रशासन पर हमला बोलते हुए नेताओं ने कहा, ''तृणमूल सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है, वह हिंदुओं को सुरक्षा देने में विफल रही है। बीजेपी मंडल 4 के अध्यक्ष संजय सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और प्रशासन चुप है। हम एक इंच भी जमीन नहीं छोड़ेंगे। घटना को लेकर राजनीति माहौल पूरा गरमाया हुआ है। बीजेपी ने कहा कि हिंदुओं को लेकर बंगाल सरकार की यह पहली घटना नहीं है। ऐसा कई बार हो चुका है।