कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को बताया बहुत निचले स्तर का

वह महुआ मोइत्रा की वजह से बहुत नाराज़ हुए थे और उन्होंने “दीदी (ममता बनर्जी)” से भी कुछ बातें कही थीं। हालांकि, अब उन्हें उस बात का पछतावा है। वह समय और ऊर्जा की बर्बादी थी। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Kalyan Banerjee called Mahua Moitra a very low level person

Kalyan Banerjee called Mahua Moitra a very low level person

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी नेता महुआ मोइत्रा पर एक बार फिर टिप्पणी करते हुए कहा कि “वह महिला मेरे विषय का हिस्सा ही नहीं हैं और वह “बहुत निचले स्तर की” हैं। बनर्जी ने यहां तक कहा कि उनके बारे में बात करना समय और ऊर्जा की बर्बादी है। उन्होंने आगे बताया कि एक समय वह महुआ मोइत्रा की वजह से बहुत नाराज़ हुए थे और उन्होंने “दीदी (ममता बनर्जी)” से भी कुछ बातें कही थीं। हालांकि, अब उन्हें उस बात का पछतावा है। वह समय और ऊर्जा की बर्बादी थी। 

उन्होंने आगे कहा कहा, “अब मुझे लगता है कि मैंने अपना समय और ऊर्जा बर्बाद की. वह मेरे ध्यान देने लायक नहीं है। मैंने उस पर ध्यान देकर गलती की। अब मुझे यह समझ आ गया है, कल्याण बनर्जी के इस बयान से TMC के भीतर की अंदरूनी कलह और भी खुलकर सामने आ गई है। लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ कल्याण बनर्जी का पुराना झगड़ा रहा है और दोनों नेताओं ने कई मौकों पर एक-दूसरे की खुलकर आलोचना की है।