New Update
/anm-hindi/media/media_files/BTV17pSfsgSPwpJy2RF0.jpg)
won Korea Open title
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारतीय (India) जोड़ी चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) ने कोरिया ओपन में इंडोनेशिया (Indonesian) की नंबर वन जोड़ी को फाइनल में 17-21, 21-13, 21-14 से हराकर कोरिया ओपन (Korea Open) में मेन्स डबल का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय जोड़ी ने इतहास रच दिया। इस से पहले भी इस भारतीय जोड़ी ने कई बार अपना कमाल दिखाया है और कई खिताब अपने नाम किया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)