/anm-hindi/media/media_files/2025/06/24/ajit-doval-2025-06-24-12-28-31.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ मुलाकात में सभी प्रकार के आतंकवाद का मुकाबला करने पर जोर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। दोनों नेताओं ने भारत-चीन संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।
इस दौरान डोभाल ने साफ तौर पर कहा कि क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए आतंकवाद के हर रूप का मिलकर मुकाबला करना जरूरी है। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी डोभाल और वांग ने बीजिंग में बैठक की थी।
On June 23, NSA Ajit Doval met with Wang Yi, Member, Political Bureau of the Central Committee of the Communist Party of China (CPC) and Minister of Foreign Affairs in Beijing. NSA Doval is visiting China to attend the 20th Meeting of the SCO Security Council Secretaries. During… pic.twitter.com/jkR40m7tUp
— ANI (@ANI) June 23, 2025