Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/07/wwZTHzcGf3Yn2Mq7m2fg.jpg)
Virangna Vahini in Lord Rama's procession
रिया, एएनएम न्यूज़ : रामनवमी के पावन अवसर पर बराकर स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर से कुल्टी श्रीपुर स्थित हनुमान मंदिर तक एक भव्य, आकर्षक व मनमोहक श्री राम की शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में रामभक्त व श्रद्धालु उपस्थित थे। भक्तों व श्रद्धालुओं की "जय श्री राम" के नारे से पूरा बराकर से कुल्टी गूंज उठा। भगवान श्री राम की शोभायात्रा में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कुल्टी प्रखंड के विश्व हिंदू परिषद के ओर से वीरांगना वाहिनी की आकर्षक पदयात्रा देखी गई। हजारों की संख्या में भीड़ स्थानीय निवासियों के साथ सभी व्यक्तियों का पूरे आकर्षण का केंद्र बना रहा। कुल मिलकर शोभायात्रा बहुत ही आकर्षक और मनमोहक था।