/anm-hindi/media/media_files/2025/01/12/EEyd8Q5jfCu5ms0YXkT1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद को याद कर रहा है, उन्हें नमन कर रहा है। स्वामी विवेकानंद को देश के युवाओं पर बहुत भरोसा था। पीएम मोदी ने कहा, 'स्वामी जी कहते थे कि मुझे युवा पीढ़ी पर भरोसा है, नई पीढ़ी पर भरोसा है। स्वामी जी कहते थे, मेरे कार्यकर्ता युवा पीढ़ी से आएंगे... जैसे विवेकानंद जी को आप पर भरोसा था, मुझे भी विवेकानंद जी पर भरोसा है। मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है।' बकौल प्रधानमंत्री मोदी, स्वामी विवेकानंद ने भारत के युवाओं के लिए जो भी सोचा और कहा है, उस पर मुझे पूरी आस्था है।
#WATCH | Delhi: Addressing the Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025, PM Modi says, "... Today the whole country is remembering Swami Vivekananda Ji, saluting him. Swami Vivekananda had great faith in the youth of the country. Swami Ji used to say that he had faith in the… pic.twitter.com/kzglJTGMEt
— ANI (@ANI) January 12, 2025