New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/05/cloudburst-2025-08-05-17-34-24.jpg)
Cloudburst
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ी तबाही मची है। इसका असर धराली गांव पर भी भयानक रूप से पड़ा है, जोकि गंगोत्री धाम के पास स्थित है। खीर गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ से धराली गांव में संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। खबर लिखे जाने तक इस घटना में 10 लोगों की मौत की बात सामने आई है और कई लोग बह गए हैं। 40 से ज्यादा लोग लापता है और 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की खबर है।
इस क्लोज अप वीडियो से समझें उत्तरकाशी में कितनी बड़ी तबाही हुई है और लोगों को वक्त तक नहीं मिला बचने का!#uttarkashicloudburstpic.twitter.com/qdTGhED63b
— Siddharth Purohit (@sidpvishnu) August 5, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)