New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/28/modi-2025-06-28-12-50-30.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी ने आचार्य विद्यानंद जी महाराज की 100वीं जयंती के अवसर पर उनके शताब्दी समारोह के दौरान डाक टिकट और सिक्के जारी किए।
BIG BREAKING
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) June 28, 2025
आचार्य विद्यानंद जी के शताब्दी समारोह में
मोदी को 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि से सम्मानित किया
सह कहे तो मोदी दूसरे सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ही है
देश हो विदेश "मोदी" नाम ही ऐसा है
जिसके साथ सम्मान शब्द जुड़ना स्वाभाविक है
यही बात मोदी विरोधियो को पचती नहीं pic.twitter.com/GnidNxGbAK