/anm-hindi/media/media_files/2025/07/31/rakshabandhan-2025-07-31-19-56-51.jpg)
Rakshabandhan
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस साल का रक्षाबंधन कई मायनों में खास होगा। इस बार कई शुभ संयोग बन रहे हैं। 29 साल बाद समसप्तक योग बन रहा है। सात साल बाद ऐसा हो रहा है कि रक्षाबंधन पर भद्रा का कोई असर नहीं होगा। बहनें पूरे दिन अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। इसके अलावा विशेष मुहूर्त और 10 फलदायी योग भी बन रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। साल 2025 में पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से शुरू हो जाएगी। वहीं पूर्णिमा तिथि का अंत 9 अगस्त को 1 बजकर 26 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा। 8 अगस्त के दिन ही भद्रा का साया खत्म हो जाएगा, इसलिए रक्षाबंधन का दिन भद्रा से मुक्त रहेगा। ऐसे में राखी बांधने के लिए सूर्योदय से लेकर दोपहर 1 बजकर 26 मिनट तक का समय सबसे शुभ रहेगा। इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त (दोपहर 11:59 से 12:53 तक) में भी राखी बांधना बेहद शुभ माना जाएगा। वहीं जो लोग दोपहर तक राखी न बांध पाएं वो शाम के वक्त भी राखी बांध सकते हैं, क्योंकि उदयातिथि में ढाई घंटे से अधिक तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। ऐसे में शाम के वक्त भी राखी बांधना गलत नहीं होगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)