सोसायटी में में लगी आग, मचा हड़कंप

इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी के एक 12 मंजिला टावर में आज सुबह करीब 7 बजे लिफ्ट की सॉफ्ट में आग लग गई। आग लगते ही धुआं तेजी से टावर के फ्लोरों में फैल गया, जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Fire broke out

Fire broke out

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी के एक 12 मंजिला टावर में आज सुबह करीब 7 बजे लिफ्ट की सॉफ्ट में आग लग गई। आग लगते ही धुआं तेजी से टावर के फ्लोरों में फैल गया, जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, लोग बच्चों और बुजुर्गों को लेकर घबराते हुए सीढ़ियों से नीचे भागे। फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कई लोग धुएं से सास लेने में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं, प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।