GSEB 10th Result 2024: गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 82.56% पास

699598 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, जिनमें से 577556 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं।  इस साल दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 64.62 प्रतिशत था। पिछले साल के मुकाबले इस साल 17.94 प्रतिशत रिजल्ट बढ़ा है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
gseb

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गुजरात माध्यमिक बोर्ड (GSEB) ने 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है। गुजरात बोर्ड ने मार्च महीने में दसवीं की परीक्षा आयोजित की थी, जिसका रिजल्ट 82.56 फीसदी घोषित हुआ है। 699598 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था, जिनमें से 577556 स्टूडेंट्स पास हो गए हैं।  इस साल दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 64.62 प्रतिशत था। पिछले साल के मुकाबले इस साल 17.94 प्रतिशत रिजल्ट बढ़ा है। 

160451 ऐसे छात्र भी बैठे थे, जो पिछले साल फेल हो गए थे।  इनमें से 78715 पास हुए। गुजरात बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट की बात करें तो, A1 ग्रेड यानी की 91-100 की रेंज में मार्क हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 23247 रही।