'डेस्टिनेशन वेडिंग' पर अकाल तख्त का बड़ा फैसला!

अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी परिवार के सदस्य का विवाह किसी बीच (समुद्र के किनारे) या किसी वेडिंग डेस्टिनेशन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) का स्वरूप ले जाकर आनंद कारज नहीं करवा सकेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
destination wedding

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्री अकाल तख्त साहिब पर पांच सिंह साहिबान की बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग (destination wedding) पर आनंद कारज (Anand Karaj) करने पर पूर्ण रोक लगा दी है। कहा कि यह सिख मर्यादा (Sikh dignity) के खिलाफ है। अब कोई भी व्यक्ति अपने किसी परिवार के सदस्य का विवाह किसी बीच (समुद्र के किनारे) या किसी वेडिंग डेस्टिनेशन पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) का स्वरूप ले जाकर आनंद कारज नहीं करवा सकेगा। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह (Raghbir Singh) ने अमृतसर (Amritsar) में पांच तख्तों के ‘सिंह साहिबान’ की बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की।