/anm-hindi/media/media_files/2025/08/24/balti-2408-2025-08-24-14-38-50.jpg)
Shatakshi Mahila Mandal
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : डिसरगढ़ ईसीएल ऑफिसर्स वाइव्स सोसायटी 'शताक्षी महिला मंडल' इसकी अध्यक्षा माननीया श्रीमती किरण झा, उपाध्यक्षा श्रीमती जीरक आलम, श्रीमती संचिता राय, श्रीमती अनुभा सिन्हा एवं श्रीमती गीता गिरिश तथा श्रीमती दीप्ति पटेल के कुशल मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यों में संलग्न है। इसकी विभिन्न शाखाओं के साथ कुनुस्तोड़िया शाखा भी लोक हितार्थ समर्पित शाखा है और समाज के पिछड़े तबकों के लिए कई स्तर पर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में कुनुस्तोड़िया शाखा की ओर से शाखा अध्यक्षा श्रीमती मनीषा घोष के नेतृत्व में बंसका अंडल अनाथाश्रम में बच्चों और उनके केयरटेकर्स के बीच सहायक सामग्री वितरित की गयी।
उल्लेखनीय है कि इस मौक़े पर श्रीमती मनीषा घोष के साथ शाखा सदस्या श्रीमती स्वास्ति सिन्हा, श्रीमती सुमित्रा चटर्जी, श्रीमती आरती कुमार, श्रीमती पूनम पंडित, श्रीमती नीलू प्रभाकर, श्रीमती मनीषा खेवले, श्रीमती शिप्रा बनर्जी, श्रीमती नेहा अतुलकर, श्रीमती रेखा महतो, श्रीमती किरण सिंह व श्रीमती शुक्ला गोरी सहित अन्य सदस्याएँ मौजूद रहीं। शाखा अध्यक्षा श्रीमती मनीषा घोष ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि जनहित में कार्य करके मन को संतोष मिलता है और जब हम अनाथाश्रम में आकर बच्चों के लिए कुछ कर पाते हैं और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखते हैं तो हृदय हर्ष से भर उठता है और आज हमें ऐसा ही अनुभव हो रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)