अछरा में कृषि एवं कृषक नीति पर चर्चा

कृषकों को खाद्यान्न का उचित बाजार मूल्य भी नही मिल रहा है। सरकार सिर्फ कॉरपोरेट जगत की चिंतन में लगी है और हमारा देश कृषि प्रधान होने के बाउजूद कृषकों की चिंता नहीं कि जा रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
41st Conference of All India Kisan Sabha

41st Conference of All India Kisan Sabha

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बर्दवान जिले के अखिल भारतीय कृषक सभा का 41वां सम्मेलन रविवार सालानपुर प्रखंड के अछरा ग्रामपंचायत अंतर्गत एक निजी हॉल में आयोजित किया गया। जहां संगठन के जिला स्तरिय नेता समेत प्रखंड के नेताओं की मौजूदगी में केन्द्र सरकार की कृषि एवं कृषक नीति पर चर्चा की गई एवं नेताओ ने वक्तब्य रखा। उपस्थित नेताओं ने केन्द्र की नीतियों को कृषि एवं कृषक विरोधी करार देते हुये कहा बर्तमान केन्द्र सरकार कृषि सामग्री का मूल्य बृद्धि कर कृषकों का शोषण कर रही है। यही नही कृषकों को खाद्यान्न का उचित बाजार मूल्य भी नही मिल रहा है। सरकार सिर्फ कॉरपोरेट जगत की चिंतन में लगी है और हमारा देश कृषि प्रधान होने के बाउजूद कृषकों की चिंता नहीं कि जा रही है।

सभा मे एआईकेएस के राज्य सचिव जदुपति रॉय, निर्वाचित जिला सचिव प्रियब्रत सरकार, जिला अध्यक्ष बिरोजकांत रॉय समेत अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय नेता , कार्यकर्ता मौजूद थे।