/anm-hindi/media/media_files/2025/08/24/hit-and-run-2025-08-24-12-01-39.jpg)
Hit and Run
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में स्थित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में यातायात पुलिसकर्मी विपिन की जान चली गई। घटना आईपीएम कॉलेज के निकास प्वाइंट पर उस समय हुई, जब सिपाही विपिन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल सिपाही को तत्काल मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
विजयनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है, और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि यह घटना लापरवाही से हुई या किसी अन्य मंशा से।
इस घटना से पुलिस महकमे और स्थानीय लोगों में शोक और आक्रोश का माहौल है। शहीद सिपाही विपिन को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी विचार किया जा रहा है।
Tragic and Shameful🚨🇮🇳
— Shruti Dhore (@ShrutiDhore) August 24, 2025
That a Traffic Policeman Lost His Life Because of This Reckless Driving Traffic policeman Vipin Kumar was thrown into the air by a speeding Ertiga car on the Delhi-Meerut Expressway in Ghaziabad. #DoNotDestroypic.twitter.com/Ht6zPQZF1C
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)