New Update
/anm-hindi/media/media_files/GHmABVn1Ewj7CjkT1FHi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जानिए कलौंजी तेल के कुछ खास फायदे-
कलोंजी का तेल खाने में इस्तेमाल करने से डायबिटीज होने की सम्भावना कम हो जाती है
कैंसर में कलोंजी के तेल का सेवन फायदेमंद होता है, इसको सब्जी या जूस में मिलाकर सेवन करना चाहिए।
शहद और कलौंजी का पेस्ट बनाकर आधे घंटे के लिए अपनी त्वचा पर लगाएँ। धोने के बाद आपको अपनी त्वचा में एक अलग ही चमक दिखाई देगी।
कलौंजी और सेब के सिरके को मिलाकर एक पेस्ट बनाएँ। इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएँ और 10-15 के बाद धो लें। ऐसा नियमित करने से आपके चहरे से मुहासें छू मंतर हो जाहेंगे।