/anm-hindi/media/media_files/2025/08/19/durgapur-steel-factory-2025-08-19-18-27-08.jpg)
durgapur steel factory
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुर्गापुर इस्पात कारखाने की जमीन पर लगे नगर निगम के स्टॉलों से हॉकर्स को हटाने का नोटिस इस्पात कारखाना प्रशासन ने जारी किया है। इस नोटिस को लेकर मंगलवार दोपहर दुर्गापुर के प्रांतिक इलाके के हॉकर्स में गहरा रोष देखा गया।
हॉकर्स के समर्थन में दुर्गापुर महकुमा हॉकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और दुर्गापुर नगर निगम के सेवानिवृत्त बोरो चेयरमैन रमाप्रसाद हलदार ने भी आवाज़ उठाई। उन्होंने बताया कि हॉकर्स कॉर्नर में लगभग 445 स्टॉल हैं।
दुर्गापुर इस्पात कारखाने के टाउनशिप स्टोर की ओर आवागमन में इस्पात कारखाने के अधिकारियों और CISF को दिक्कतें आ रही थीं, जिसके चलते कुछ दुकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है।
रमाप्रसाद हलदार ने कहा कि उन्होंने कारखाना प्रशासन से यह अनुरोध किया है कि दुकानों को पूरी तरह न तोड़ा जाए, बल्कि केवल बढ़े हुए हिस्से को हटाकर रास्ता बनाया जाए ताकि किसी भी हॉकर्स को नुकसान न पहुंचे। इस दिशा में वे सक्रियता से काम कर रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)