दुर्गा पूजा - 'संतोषपुर लेक पल्ली' - षष्ठी से बहुत पहले होगा उद्घाटन

कोलकाता के प्रमुख पूजाओं में से एक है 'संतोषपुर लेक पल्ली' पूजा। इस साल उनकी पूजा की थीम 'चलचित्र' है। शास्त्र के अनुसार, दुर्गा पूजा षष्ठी से शुरू होती है लेकिन बंगाली दुर्गा पूजा महालया के बाद से ही शुरू होती है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Lake Pally Puja -Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कोलकाता के प्रमुख पूजाओं में से एक है 'संतोषपुर लेक पल्ली' पूजा। इस साल उनकी पूजा की थीम 'चलचित्र' है। शास्त्र के अनुसार, दुर्गा पूजा षष्ठी से शुरू होती है लेकिन बंगाली दुर्गा पूजा महालया के बाद से ही शुरू होती है।

और महालया के अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को संतोषपुर लेक विलेज की पूजा का उद्घाटन किया जाएगा। इस वर्ष यह पूजा 67वें वर्ष में प्रवेश कर गयी है। पूजा की समग्र योजना में अभिजीत घटक हैं।

इस साल उनका पूजा का बजट 50 लाख है।