कोलकाता में पहली बार JFSK ऑल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन

कोलकाता के हल्दीराम बैंक्वेट हॉल में 7 सितंबर रविवार को सुबह से शाम तक पहली बार JFSK ऑल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Karate Championship

Karate Championship

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोलकाता के हल्दीराम बैंक्वेट हॉल में 7 सितंबर रविवार को सुबह से शाम तक पहली बार JFSK ऑल इंडिया ओपन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। भारत के विभिन्न राज्यों और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों से लगभग सात सौ प्रतियोगी इस कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।

यह प्रतियोगिता जापान फुनाकुशी सतोकान कराटे एसोसिएशन के सहयोग से और मुख्य आयोजक सेन्सी राहुल साहा के नेतृत्व में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में काता और कुमिते वर्ग में बच्चों के साथ-साथ महिलाओं की भी भागीदारी विशेष रूप से ध्यान देने योग्य रही।

इस कराटे प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कोलकाता पुलिस एसीपी अंजन दत्ता, एसीपी कौशिक चक्रवर्ती, एसीपी जीवन कुमार दत्ता, नगर पार्षद पियाली सरकार, समाजसेवी पार्थ सरकार, पश्चिम बंगाल जेएफएसके महासचिव बरुण कुमार गांगुली, सरफराज, जयंत मुखर्जी, प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक सेंसई राहुल साहा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

JFSK के अध्यक्ष और राष्ट्रीय मुख्य निर्देशक सेन्सी राहुल साहा ने बताया कि कोलकाता में पहली बार इतनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन करने पर वे बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में वे और भी बड़े पैमाने पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की योजना बना रहे हैं।