/anm-hindi/media/media_files/2025/09/10/abhishek-banerjee-2025-09-10-19-23-34.jpg)
Abhishek Banerjee
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नेपाल में जारी राजनीतिक अशांति और हिंसा पर पार्टी का रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल ऐसे मुद्दों पर केंद्र सरकार के सभी फैसलों का पूरा समर्थन करेगी।
आज कोलकाता में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, "हमारी मुख्यमंत्री ने कल स्पष्ट कर दिया था कि हम चाहते हैं कि नेपाल में हमेशा शांति बनी रहे। हम यह भी चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी देशों में भी शांति बनी रहे।"
इसके बाद उन्होंने कहा, "चूंकि यह एक केंद्रीय मुद्दा है, इसलिए हमारी पार्टी और हमारे मुख्यमंत्री देश के हित में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेंगे। हम अपने देश के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए लिए गए किसी भी निर्णय का समर्थन करेंगे और हम किसी भी पड़ोसी देश से संबंधित राष्ट्रीय हित के किसी भी मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे।"
#WATCH | Kolkata: On the ongoing situation in Nepal, TMC MP Abhishek Banerjee says, "Our Chief Minister has said clearly yesterday that the situation that we have seen in Nepal, we always want peace there. We always want peace to prevail in our neighbouring countries. Now, since… pic.twitter.com/ugGxEvmkSS
— ANI (@ANI) September 10, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)