New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/26/lalbazar-dp-2605-2025-09-26-17-15-48.jpg)
Kulti Lal Bazar Victory Colliery Sarbojanin Durga Puja Committee
रिया, एएनएम न्यूज़ : बंगालियों का खास त्यौहार दुर्गा पूजा आ गया है और इसलिए सभी पूजा समितियां अपने-अपने पंडालों में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने में व्यस्त हैं। गुरुवार रात कुल्टी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
कुल्टी लालबाजार के न्यू क्वार्टर क्षेत्र के विक्टोरिया कोलियरी सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति के कुछ सदस्य बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मां दुर्गा का जयकारा लगाते हुए आसनसोल के महिषीला से अपने पूजा पंडाल की ओर बढ़े। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष विक्टोरिया कोलियरी सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति का 19 वां वर्ष है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)