पार्षद चैतन्य माजी ने शारदीय उत्सव पर दिया विशेष संदेश (Video)

आसनसोल नगर निगम के बोरो 9 के चेयरमैन सहित 72 नंबर वार्ड के पार्षद चैतन्य माजी ने कुल्टीवासियों और सभी आगंतुकों सहित पूरे बंगालवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कुछ विशेष संदेश दिए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
councillor Chaitanya Maji gave a special message on Durga Puja festival

councillor Chaitanya Maji gave a special message on Durga Puja festival

रिया, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल और बंगालियों का खास त्यौहार दुर्गा पूजा आ गया है, और इसलिए सभी बंगालवासी हर्षोल्लास और उत्साह के साथ माँ दुर्गा की पूजा की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

आनंद से भरी इस शारदीय उत्सव के लिए, आसनसोल नगर निगम के बोरो 9 के चेयरमैन सहित 72 नंबर वार्ड के पार्षद चैतन्य माजी ने कुल्टीवासियों और सभी आगंतुकों सहित पूरे बंगालवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ कुछ विशेष संदेश दिए। सुनिए पार्षद चैतन्य माजी ने क्या कहा :-