लछमनपुर गांव में अर्धनारीश्वर सुसज्जित दुर्गा मंदिर (Video)

इस वर्ष चौथा वर्ष है और चौथे वर्ष पर मंदिर की सुंदर सजावट की गई है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर रक्षक के रूप में दो सिंह बनाए गए हैं तथा मंदिर के शीर्ष पर अर्धनारीश्वर अर्थात शिव-दुर्गा के रूप में देवी दुर्गा की मूर्ति बनाई गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
New Durga temple in Lachmanpur village

New Durga temple in Lachmanpur village

रिया, एएनएम न्यूज़ : नवरात्रि का आज नौंवा दिन है और आज देश भर के मंदिरों और पूजा पंडालों में देवी दुर्गा के नौंवे स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा धूम-धाम से हो रही है। चारों ओर उत्सव का माहौल है। बंगाल के बाकी हिस्सों के साथ-साथ कुल्टी के लछमनपुर गांव में भी देवी दुर्गा की पूजा बड़े धूमधाम से की जा रही है।

इस वर्ष चौथा वर्ष है और चौथे वर्ष पर मंदिर की सुंदर सजावट की गई है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर रक्षक के रूप में दो सिंह बनाए गए हैं तथा मंदिर के शीर्ष पर अर्धनारीश्वर अर्थात शिव-दुर्गा के रूप में देवी दुर्गा की मूर्ति बनाई गई है।