Honey trap gang : हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश

अकबरपुर थाना पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया गिरफ्तार महिला और उसका पति का नाम अनीता और पुनिया राम है और वह लोग पुनखर थाना के मालाखेड़ा का रहने वाला है। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
arrest sex rct

Honey trap gang Arrested

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : राजस्थान में अलवर पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए अपहरण कर ठगी करने वाले गैंग (Honey trap gang) का पर्दाफाश किया है। पुलिस (Police) ने एक महिला और उसके पति को गिरफ्तार (Arrested) किया है। सूत्रों के मुताबिक गैंग का एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और साथ ही गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। अकबरपुर थाना पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया गिरफ्तार महिला और उसका पति का नाम अनीता और पुनिया राम है और वह लोग पुनखर थाना (Punkhar police station) के मालाखेड़ा का रहने वाला है। 

जानकारी के मुताबिक अनजान लोगों को अनीता मोबाइल से फोन करती थी और फिर प्यार भरी बातें करके अपने जाल में फंसा लेती थी। फिर उन्हें होटल में बुलाती थी और इसके बाद पति को बुलाकर झांसे में लिए गए शख्स का अपहरण करवा लेती थी। इसके बाद गैंग मोटी रकम वसूलता था और रुपये न देने पर महिला की ओर से धमकी दी जाती थी कि रेप केस (rape case) में फंसाकर बदनाम कर देगी।