साइबर ठगों ने निजी बैंक को भी नहीं छोड़ा, करोड़ो उड़ाया

साइबर अपराधियों ने अररिया जिले से 3 करोड़ 5 लाख निकाले। इसके अलावा पटना, नालंदा, नवादा के ब्रांच के खातों से भी निकासी हुई है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Cybercriminals did not spare even private banks

Cybercriminals did not spare even private banks

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बिहार में साइबर ठगों ने एक निजी बैंक से साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा की ठगी कर ली है। बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने बैंक के अलग-अलग ब्रांच के खातों को निशाना बनाया और 5.58 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। अब तक की जांच में पता चला है कि साइबर ठगों ने बिहार के 251 बैंक खातों को निशाना बनाया है।

जांच में पता चला है कि क्लोनिंग कर वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल EOU ने मुकदमा दर्ज किया है। फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बैंक खातों में हुई इस साइबर ठगी की वारदात को बिहार में अब तक का सबसे बड़ा बताया जा रहा है। साइबर अपराधियों ने अररिया जिले से 3 करोड़ 5 लाख निकाले। इसके अलावा पटना, नालंदा, नवादा के ब्रांच के खातों से भी निकासी हुई है। 

मुकदमा में बैंक मैनेजर ने आरोप लगाया है कि ग्राहकों से जुड़ी गोपनीय डिटेल लीक होने के चलते ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया गया है कि 17 जिलों के 251 बैंक खातों से 5 करोड़ 58 लाख रुपये की निकासी गई है। इस पूरे मामले में आर्थिक अपराध ईकाई की टीम भी हैरान है। हालांकि पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। EOU ने इस अपराध को चुनौती के रूप में लिया है और प्रयास में है कि जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाए।