Facebook : फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती, धर्म परिवर्तन के लिए की मजबूर

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया तो आरोपित ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुर्ष्कम की धारा साथ-साथ अन्य धाराओं में भी एफआईआर दर्ज कर ली है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Friendship by FB

Friendship made through Facebook

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में कथित लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक विधवा सिख महिला (Women) ने मुस्लिम(Muslim) युवक पर दुर्ष्कम, अश्लील वीडियो (porn videos) रिकॉर्ड करने और उसका धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर (forced to change religion) करने का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि जब उसने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया तो आरोपित ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुर्ष्कम की धारा साथ-साथ अन्य धाराओं में भी एफआईआर दर्ज कर ली है। 


सूत्रों के अनुसार पुलिस ने कहा कि पीड़िता की मुलाकात आरोपित से साल 2016 में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए हुई, जहां दोनों दोस्त बन गए। आरोपित की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी अजमत अली खान के रूप में हुई है। महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपित उनके एक डांस टीचर के आपसी मित्र था और इसलिए उन्होंने उसका अनुरोध स्वीकार किया था और इसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। जिसके बाद वह साल 2017 में एक-दूसरे के साथ रिश्ते में आ गए। महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह इंटीमेट थी, तब आरोपित ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इस के बाद उसका धर्म परिवर्तन के लिए उसे मजबूर किया गया।